विभाग का नाम – नगर सेना, अग्निशामक एवं आपातकालीन सेवाएं
नौकरी स्थान – छत्तीसगढ़
पद का नाम – महिला नगर सैनिक, नगर सेना
कुल पदों की संख्या – 2215
शैक्षणिक योग्यता – सामान्य वर्ग अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के लिए 10+2 प्रणाली के अंतर्गत दसवीं कक्षा अथवा हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
अनुसूचित जनजाति के लिए आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
नक्सली क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र के आत्म समर्पित अथवा नक्सल पीड़ित व्यक्तियों या उनके परिवार के सदस्यों को सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास एवं अनुसूचित जनजाति की अभ्यर्थियों के लिए पांचवी पास होना आवश्यक है।
आवेदन शुल्क – Gen/Obc 300/– रुपए
St / Sc 200/– रुपए
आयु सीमा –
न्यूनतम आयु सीमा – 19 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष
नोट :–आयु सीमा में छूट शासन के नियम और शर्तों के अनुसार लागू।
वेतन – 1. यह नियमित शासकीय सेवक नहीं होंगे।
2. नियमित शासकीय सेवक की परिधि में नहीं आने से इन्हें नियमित वेतनमान की पात्रता नहीं होगी।
3. इन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत मानदेय व अन्य भत्ते ही प्राप्त होंगे।
आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया – ऑनलाइन आवेदन करना है।
आवेदन कैसे करें – विभागीय वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
कार्यालय का पता – नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएँ तथा राज्य आपदा मोचन बल, मुख्यालय सेक्टर - 19 अटल नगर नवा रायपुर, जिला रायपुर (छत्तीसगढ़)
नियम व शर्ते – सीधी भर्ती के लिये पात्रता एवं शर्ते-
उम्मीदवार को संबंधित जिले का मूलनिवासी होना चाहिए। इसके लिए सक्षम अधिकारी का मूल निवासी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना उम्मीद्वार के लिए आवश्यक होगा।
उम्मीदवार का छत्तीसगढ़ राज्य के किसी भी जिला रोजगार कार्यालय मे जीवित पंजीयन होना आवश्यक है ।
उम्मीदवार का आचरण पूर्ववत् अच्छा होना चाहिए।
शारीरिक अर्हता :–
ऊंचाई- 168 से.मी. या उससे अधिक (सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए) 153 से.मी. या उससे अधिक ( राजस्व जिले दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर बस्तर, उत्तर बस्तर कांकेर, कोरिया, सरगुजा एवं जशपुर के अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए) 158 से.मी. या अधिक (शेष राजस्व जिलों के अनुसूचित जनजाति के पुरुष तथा सभी वर्ग की महिलाओं के लिए)
सीना- बिना फुलाए 81 से.मी. (अ.ज.जा. अभ्यर्थियों के लिए 76 से.मी.) तथा फुलाने पर 86 से.मी. (अ.ज.जा. अभ्यर्थियों हेतु 81 से.मी.) अभ्यर्थी का सीना फुलाने एवं बिना फुलाने पर कम से कम 5 से.मी. का अंतर होना आवश्यक है। इस विषय पर किसी प्रकार का छूट नहीं दी जावेगी। (महिला अभ्यर्थी इस शारीरिक अर्हता से मुक्त रहेंगी)
अभ्यर्थी में नाक नी, फ्लेट फुट ना हो एवं वह शारीरिक रूप से अपंग नही होना चाहिए। यह अर्हता सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगी। सभी अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय दृष्टि से योग्य होना चाहिए।
शारीरिक दक्षता परीक्षा 100 अंको का होंगा |
लम्बी कूद – 25 अंक
उंची कूद – 25 अंक
100 मीटर दौड़ – 25 अंक
800 मीटर दौड़ – 25 अंक
लिखित परीक्षा :–
शारीरिक प्रवीणता टेस्ट में निर्धारित न्यूनतम अंक या उससे अधिक अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण की परीक्षा अर्थात् लिखित परीक्षा में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जावेगा। लिखित परीक्षा 100 अंको की होगी तथा इसकी समयावधि 2 घंटे की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंक गणित के प्रश्न पूछे जावेंगे, जो वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। इस परीक्षा में भी अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत एवं अनु०जाति, अनु०जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा ।
बोनस अंक :–
जिसने विद्यालय / महाविद्यालय का कम से कम संभाग स्तरीय / विश्वविद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सदस्य के रुप में पिछले तीन वर्षों में कभी भी प्रतिनिधित्व करते हुए टीम अथवा व्यक्तिगत स्पर्धा में कोई पदक प्राप्त किया हो । – 05 अंक
नाविक, तैराक एवं गोताखोर चयन समिति द्वारा कौशल परीक्षा उपरांत संतुष्ट होने पर बोनस अंक दिए जावेंगे। – 10 अंक
एन.सी.सी. “सी” प्रमाण पत्र धारी – 05 अंक
ड्रायविंग लाइसेंस हैवीवाहन 05 अंक
नाई, धोबी, कुक, मोची, दर्जी, राज मिस्त्री, प्लम्बर और माली (इनमें से किसी एक ट्रेड के लिये) चयन समिति द्वारा कौशल परीक्षा उपरांत संतुष्ट होने पर बोनस अंक दिए जायेंगे। 05 अंक
चयन सूची :- शारीरिक प्रवीणता टेस्ट 100 अंक एवं लिखित परीक्षा 100 अंक तथा बोनस 20 अंक (केवल पात्रतानुसार) कुल पूर्णांक 220 अंक के आधार पर चयन सूची तैयार की जावेगी। सर्वप्रथम सभी वर्गों के अभ्यर्थियों में से अनारक्षित पदो के लिए योग्य अभ्यर्थियों की वरीयता सूची बनाई जावेगी। इस सूची में आरक्षित वर्ग (अजा/अजजा / अपिव) के वे अभ्यर्थी भी शामिल होंगे जो मेरिट के आधार पर स्थान पाने के हकदार है एवं अनारक्षित वर्ग के लिए विज्ञापित आरक्षित पदो के लिए पृथक सूचियां बनाई जावेगी ।
जनरल ड्यूटी हेतु 500 स्वयं सेवी सैनिकों के पद हेतु 30% हॉरिजोन्टल आरक्षण अनुसार महिलाओं की पृथक सूचियां बनाई जावेगी, किन्तु चूंकि महिलाओं का आरक्षण खंडवार सीधा आरक्षण हैं तथा योग्य महिलाएं उपलब्ध न होने से पद आगामी वर्ष के लिए अग्रेषित नहीं किए जायेंगे। अतः जिस वर्ग की योग्य महिला अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होंगी उस पद को उसी वर्ग के पुरुष उम्मीद्वार से भरा जावेगा।
विज्ञप्त पदों की कुल संख्या का 25 प्रतिशत वर्गवार प्रतीक्षा सूची तैयार की जावेगी ।
आवेदन फॉर्म के साथ संलगन किए जाने वाले दस्तावेजों की सूची :–
1. शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र
2. संबंधित जिले का मूल निवासी प्रमाण पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र
5. 02 नग पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
6. आत्मसमर्पित नक्सली/नक्सल पीड़ित हेतु छूट की आवश्यकता हो तो जिला कलेक्टर का प्रमाण पत्र
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 10 जुलाई 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 10 अगस्त 2024
विभागीय विज्ञापन – 👇👇👇👇👇
नोट :– छत्तीसगढ़ की सरकारी नौकरियों की जानकारी डेली पाने के लिए अभी जुड़िए हमारे Whatsapp Group से 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
🚀 छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी अपडेट्स के लिए ज्वाइन करें!
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें और पाएं:
- ✅ सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट अपडेट
- ✅ परीक्षा तैयारी टिप्स और सरकारी योजनाएं
- ✅ वर्क फ्रॉम होम/ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा
किसी भी सवाल के लिए "ज्वाइन" लिखकर हमें मैसेज करें!
0 टिप्पणियाँ