छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद विद्यालय से 83 पदों पर निकली संविदा भर्ती!!



विभाग का नाम –
कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन  समिति जिला बेमेतरा ( छ.ग.)


 नौकरी स्थान – बेमेतरा छ. ग.


 पद का नाम – व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, ग्रंथपाल


 कुल पदों की संख्या – 83


 शैक्षणिक योग्यता – व्याख्याता के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर ( अंग्रेजी माध्यम ) में उत्तीर्ण हो तथा बी.एड. उत्तीर्ण ।


शिक्षक के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी में स्नातक ( अंग्रेजी माध्यम ) में उत्तीर्ण हो तथा बी.एड. उत्तीर्ण एवं TET/ CTET पूर्व माध्यमिक  स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।


सहायक शिक्षक के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45% अंकों से साथ विज्ञान विषय में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण एवं डी. एल.एड. परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य और TET/ CTET प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण हो।

नोट :– अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 10वीं एवं 12वीं  परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही पात्र होंगे।


 आवेदन शुल्क – निःशुल्क ( किसी भी प्रकार का फीस नहीं लगेगा )


 आयु सीमा –

 न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष

 अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष


 नोट :–आयु सीमा में छूट शासन के नियम और शर्तों के अनुसार लागू।


 वेतन – व्याख्याता – 38,100/–

शिक्षक – 35,400/–

सहायक शिक्षक – 25,300/–

ग्रंथपाल – 22,400/–


 आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया – ऑफलाइन आवेदन करना है।


आवेदन कैसे करें – आवेदन फॉर्म के साथ अपने सभी डॉक्युमेंट्स को " कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा जिला – बेमेतरा पिन कोड – 491335" के पते पर स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन भेजे।


नोट :– यदि आप ऑफलाइन आवेदन नहीं कर पाते या आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरवाना हो तो हमारे WhatsApp 9827052133 पे संपर्क करें।


कार्यालय का पता – कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा जिला – बेमेतरा 


नियम व शर्ते – 1. आवेदन पत्रों में संलग्न शैक्षणिक योग्यता व आवेदन में दर्शित मध्य सही होने के संबंध में ₹10 के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र नोटिस कर कर आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। 


2. अपूर्ण एवं त्रुटि पूर्ण आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

3. पद पर्वत अस्थाई होंगे शासन के द्वारा नियुक्ति अथवा कार्य व्यवहार के आधार पर किसी भी समय पद से पृथक किया जा सकेगा। 

4. चयन प्रक्रिया के किसी भी समय पर अथवा चयन समिति को चयन सूची भेजने के बाद भी यदि चैन समिति की संज्ञान में यह तथ्य आता है कि अभ्यर्थी ने सत्य जानकारी दी है अथवा उसके द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों में कोई विसंगति पाई गई तो यह पत्र हो जाएगा एवं उसका चयन नियुक्ति चयन समिति द्वारा बिना पूर्व सूचना के समाप्त कर दिया जाएगा। 

5. आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। 

6. छत्तीसगढ़ की स्थानीय महिला उम्मीदवार हेतु प्रत्येक संवर्गों में 30% आरक्षण नियमानुसार उपलब्ध होगा। 

7. आवेदक का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। 

8. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना आवश्यक है इसके अभाव में आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। 

9. साक्षात्कार में बुलाए जाने वाले अभ्यर्थियों को चयन समिति द्वारा नियुक्ति हेतु लिए गए सभी निर्णय मान्य करना होगा 

10. हिंदी एवं संस्कृत विषय के विज्ञापित पदों हेतु अंग्रेजी माध्यम से अध्ययन की बाध्यता नहीं रहेगी।


चयन प्रक्रिया :– अभ्यर्थियों का चयन उनके शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।


कुछ पदों के लिए कौशल परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा।


दस्तावेज सत्यापन के समय ही उपस्थित  अभ्यर्थियों का मेरिट सूची तैयार किया जाएगा।


मेरिट सूची किस प्रकार तैयार किया जाएगा इसके विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अच्छे से करें।


आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 5 दिसंबर 2024


आवेदन करने की अंतिम तिथि – 16 दिसंबर 2024


विभागीय विज्ञापन – 👇👇👇👇👇👇👇👇

विभागीय विज्ञापन का लिंक


नोट :– छत्तीसगढ़ की सरकारी एवं संविदा नौकरी, छत्तीसगढ़ सरकारी प्रवेश पत्र एवं रिजल्ट, छत्तीसगढ़ कॉलेज रिजल्ट एवं सूचनाएं, छत्तीसगढ़ की सभी योजनाओं की जानकारी के लिए अभी जुड़िए हमारे WhatsApp Group से 👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Join WhatsApp Group

🚀 छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी अपडेट्स के लिए ज्वाइन करें!

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें और पाएं:

  • ✅ सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट अपडेट
  • ✅ परीक्षा तैयारी टिप्स और सरकारी योजनाएं
  • ✅ वर्क फ्रॉम होम/ऑनलाइन फॉर्म भरने की सुविधा
WhatsApp ग्रुप में जुड़ें

किसी भी सवाल के लिए "ज्वाइन" लिखकर हमें मैसेज करें!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ